Alwar: हम गंदा पानी पीने को मजबूर, अफसर पी रहे हैं मिनरल वॉटर, खाली मटके लेकर मिनी सचिवालय पहुंची महिलाएं

जिला प्रशासन को दी चेतावनी – 'अगर समस्या हल नहीं हुई, तो होगा बड़ा आंदोलन'

कडूकि गांव में पानी की गंभीर किल्लत से परेशान महिलाओं ने मंगलवार को मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। हाथों में मटके लेकर पहुंची इन महिलाओं ने अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए और कहा कि जहां अफसर मिनरल वाटर पी रहे हैं, वहीं गांववाले गंदा और जानवरों के इस्तेमाल किया हुआ पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगी।

पानी के लिए मीलों चलने को मजबूर ग्रामीण

गांव की निवासी रामवती देवी ने बताया कि गांव में स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत है। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीणों को तीन से पांच किलोमीटर दूर हाईवे तक जाकर पानी लाना पड़ता है। कई बार टैंकर ठेकेदार उन्हें भगा देते हैं, जिससे मजबूरी में गंदा और कीड़ों वाला पानी पीना पड़ता है, जिससे छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं।

प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई

समाजसेवी फकरुदीन के अनुसार, ग्राम पंचायत ठेकड़ा के कडूकि गांव में कई वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है और पिछले दो सालों में यह और विकराल हो गई है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में एक बोरिंग तो हुई, लेकिन न तो पाइपलाइन डाली गई और न ही बोर चालू किया गया। ग्रामीण कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जल्द समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगी। हालांकि, प्रशासन के समझाने पर फिलहाल महिलाएं लौट गईं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का हल नहीं निकला, तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ेंगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
शिरोही में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो सवार 11 लोग घायल | 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | राजस्थान की राजनीती ( हिंदी समाचार - पत्र ) | वेलेंटाइन डे पर घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवक की मौत, किशोरी अस्पताल में भर्ती | शहर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध, नगर परिषद करेगी सख्त कार्रवाई | राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई |