AAP PROTEST AT SHAHIDI PARK: अरविंद केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन कर लिया है. सभी प्रदर्शनकारियों को शहीदी पार्क से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस पूरे प्रोटेस्ट को खत्म करवा दिया है.
शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली के शहीदी पार्क में आप कार्यकर्ता एकजुट हुए थे. यहां इन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हुई ED की कार्रवाई का विरोध भी किया.
इस दौरान शहीद दिवस के अवसर पर AAP मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पुष्पांजलि भी अर्पित की.
दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क में पहुंचे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ खूब नारे लगाए. हर तरफ 'मुझे भी गिरफ्तार करो मोदी, इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे गूंज रहे थे.
प्रदर्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल
गुरुवार रात हुई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आम आदमी पार्टी की ओर से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया गया. शनिवार को दिल्ली के शहीदी पार्क में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की गई. शहीदी पार्क में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के कई मंत्री व अन्य नेता भी पहुंचे. आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक, पार्षद और अन्य नेता शहीदी पार्क में प्रोटेस्ट में शामिल हुए.
सैकड़ो की संख्या में शहीदी पार्क में एकत्र लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद से बात की तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं इसलिए बिना सबूत अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.