चित्तौड़गढ़. तीन दिन पहले निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) में पकड़े गए आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए रतलाम से यह 12 किलो आरडीएक्स जयपुर में अपने किसी दूसरे साथी तक पहुंचाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि आतंकी चुनाव से पहले ब्लास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे। इसी ब्लास्ट से वह अपने संगठन 'सूफा' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहते थे। आरडीएक्स ले जा रहे आतंकियों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस को लालच भी दिया। दरअसल, निंबाहेड़ा पुलिस ने बुधवार को सूफा आतंकी संगठन से जुड़े हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसकी जांच आगे एटीएस जयपुर कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी जुबेर, सेफू और अल्तमस तीनों ने पुलिस को दो बार लाखों रुपए का लालच भी दिया था। कार को रोकते ही आरोपियों ने पांच लाख रुपए का ऑफर दिया। इस बात को सुनते ही पुलिसकर्मी चौंक गए। पुलिस को लगा कि शायद कोई डोडा-चूरा या अफीम छुपा रखी है। इसीलिए यह ऑफर दिया जा रहा है। जब तलाशी ली तो डोडा- चूरा नहीं मिला। पुलिस को सख्ती से पूछताछ करते देख आरोपियों ने फिर से 20 लाख रुपए का लालच दिया। पुलिस को शक हुआ कि ऐसा क्या है, जिसके कारण इतने लाखों का ऑफर दिया जा रहा है। कार की तलाशी ली तो आरडीएक्स समेत कई सामान मिले। इसके अलावा थाने में भी थाना अधिकारी को मुंह मांगी रकम बोलने के लिए कहा गया था। तलाशी में पुलिस को खोदने के लिए गेती, ईंट के टुकड़े सब मिले थे। ताकि विस्फोटक को पुलिया के नीचे दबाने में दिक्कत ना हो। यह लोकेशन आला कमान को भेजने के बाद अगली टीम जयपुर से पहुंचकर उसे निकाल बम बनाने वाले थे। अब बम कहां और कब बनाया जाने वाला था। कहां-कहां प्लांट किया जाना था, इसकी जांच की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.