गोरखपुर. गोरक्षनाथ मंदिर में हमले का तकरीबन 34 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को कार के अंदर बैठे एक शख्स ने बनाया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर मुर्तजा हाथों में धारदार हथियार लिए हुए है। अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर PAC जवानों पर हमला किया गया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। मंदिर के मुख्य पश्चिमी गेट से लेकर परिसर के अंदर तक करीब 15 मिनट तक संदिग्ध ने तांडव मचाया और मंदिर सुरक्षा में लगाए गए पुलिस वाले उसके डर से भागते रहे। लेकिन, अनुराग नाम के एक पुलिसकर्मी की सूझबूझ से वो पकड़ा गया। शाम करीब 4.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वहीं SSP-STF अभिषेक गोरखपुर पहुंच चुके हैं और उन्होंने जांच की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही नए ADG-ATS नवीन अरोड़ा भी शाम तक गोरखपुर पहुंचेंगे। CM योगी के साथ ACS गृह अवनीश अवस्थी के भी आने की सूचना है। कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी बड़ी बैठक कर सकते हैं। मुर्तजा हाथ में हथियार लिए गोरखनाथ मंदिर और थाने के ठीक सामने वाली सड़कों पर दौड़ता रहा। पब्लिक और पुलिस वाले उसे देख भागते रहे। इस बीच मुर्तजा ने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा भी लगाया और चिल्ला- चिल्ला कर पुलिस वालों से अपील कर रहा था कि ''मैं चाहता हूं कि तुम लोग मुझे गोली मार दो।''
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.