जयपुर. राजस्थान में ब्यूरोक्रेट्स के फोटोज का यूज लेकर साइबर ठगी की कोशिश की जा रही है। साइबर ठगों ने CM अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को भी नहीं छोड़ा। वॉट्सऐप पर IAS कुलदीप रांका की फोटोज यूज कर प्रोफाइल बनाई। फिर ठगी के लिए IAS कुलदीप रांका के ही OSD विवेक जैन को वॉट्सऐप कॉल कर रुपयों की मांग कर डाली। OSD विवेक का शक होने से मामले से पर्दा उठा। सामने आया कि दो-तीन अफसरों को वॉट्सऐप कॉल कर रुपए मांगे गए हैं। स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में बरकत नगर किसान मार्ग निवासी विवेक जैन (50) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवेक जैन ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर मैसेज और वाट्सऐप कॉल आए थे। वॉट्सऐप कॉल करने वाले से बात हुई तो बोला- मैं कुलदीप रांका बोल रहा हूं। मैं जयपुर से बाहर हूं। मेरा मोबाइल काम नहीं कर रहा है। मुझे कुछ रुपयों की जरूरत है, तो जल्दी से ऑनलाइन ट्रांसफर करो। OSD विवेक के आवाज में चेंज के बारे में पूछने पर बोला कि मैं बाहर हूं, इसलिए ऐसी आवाज आ रही है, तुम जल्दी काम करो। मैं रिटर्न आकर लौटा दूंगा या किसी को भेज देता हूं। वॉट्सऐप पर IAS कुलदीप रांका का फोटो लगा था, लेकिन आवाज को लेकर OSD को शक हुआ। अक्सर बातचीत होने के बाद आवाज में बदलाव होने पर उसने IAS कुलदीप रांका के मोबाइल नंबर पर कॉल किया। वॉट्सऐप कॉलर की जानकारी देने पर साइबर ठग के कॉल करने का पता चला। फ्रॉड ने 2-3 अफसरों को भी वॉट्सऐप कॉल कर रुपए मांगे, लेकिन ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने से पहले ही सजगता के चलते ठगी होने से बच गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.