जयपुर. करौली में हिंसा के मुद्दे को राजस्थान बीजेपी एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी में है। हिंसा पीड़ित हिंदू परिवारों से मुलाकात करने कल बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा करौली जाएंगे। जहां न्याय यात्रा निकाली जाएगी। 13 अप्रैल को करौली कूच के लिए राजस्थान बीजेपी में गहमा-गहमी का माहौल है। युवा मोर्चा ने 'करौली चलो' का नारा दिया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद ओम प्रकाश माथुर, डॉ किरोड़ीलाल मीणा, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, रंजीता कोली, जसकौर मीणा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया के साथ युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा की बैठक के बाद करौली में न्याय यात्रा निकालने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि बीजेपी अब आंदोलन की राजनीति करेगी। बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जानबूझकर राजस्थान सरकार ने 9 जिलों में धारा 144 लगाकर हमारे धार्मिक आचरण पर पाबंदी लगाने का काम किया है। साथ ही धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत नोटिस देकर लोगों को पाबंद किया गया है। राठौड़ ने कहा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थान में 107/116 में दिए गए नोटिसों की पूरी जानकारी मंगवाई है। जिनकी संख्या हजारों में होगी। अब बीजेपी इस पूरे मसले को लेकर आंदोलन और राजनीति करेगी। कल बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आएंगे। उसके बाद युवा मोर्चा करौली की घटना पर विरोध जताएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.