जयपुर. लू और गर्मी की मार झेल रहे राजस्थान के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। असर आज से दिखना शुरू हो गया है। सुबह से छाए बादल और गर्म हवा की स्पीड कम होने से तापमान में कमी महसूस की जा रही है। हालांकि बीते दो सप्ताह से मौसम की मार झेल रहे लोगों को तीन दिन बाद फिर से लू और तेज धूप का सामना करना पड़ेगा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो जम्मू-कश्मीर की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके कारण उत्तर भारत के हिमाचल, जम्मू, लद्दाख में 14 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ कुछ इलाकों में हल्की बौछारें हो सकती है। इसी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर और पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है। आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्से में आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में इस विक्षोभ के असर के कारण गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं एरिया में आज और कल धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे तापमान में गिरावट होगी। गंगानगर में पिछले 2-3 दिन से तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। दो दिन बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा और गर्मी के तेवर फिर तेज होने लगेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.