जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र डूंगरपुर-बांसवाड़ा के दौरे पर आ सकते हैं। राजस्थान में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी प्रदेश में चुनावी मोड पर आ चुकी है। अब पार्टी का पूरा फोकस उन जिलों और विधानसभा सीटों पर आ गया है, जहां पिछले चुनाव में पार्टी को सीटें गंवानी पड़ी थीं। राजस्थान बीजेपी ने अमित शाह से राजस्थान में प्रवास के लिए समय मांगा है। माना जा रहा है कि अप्रैल आखिर में या मई की शुरूआत में शाह राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं। 14 अप्रैल को बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया,उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा के साथ उनकी बैठक होगी। राजस्थान बीजेपी चाहती है कि आदिवासी बाहुल्य जिलों डूंगरपुर -बांसवाड़ा में अमित शाह समेत बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं का प्रवास और दौरे के कार्यक्रम तय हो तो इन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूती मिलेगी। साथ ही कार्यकर्ताओं में भी उत्साह आएगा। हाल ही सवाई माधोपुर में बीजेपी एसटी मोर्चा का विशेष जन सम्मेलन हुआ था। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे। जेपी नड्डा का अजमेर और कोटा में भी प्रवास कार्यक्रम रखने की तैयारी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.