जयपुर. कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच अंदरुनी खींचतान फिर देखने को मिल रही है। कांग्रेस की आजादी यात्रा से सचिन पायलट की दूरी को खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर से एक ही प्लेन में उदयपुर और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से गुजरात बॉर्डर गए। शुक्रवार सुबह सचिन पायलट जयपुर में थे, लेकिन उन्हें साथ नहीं लिया। इससे पहले उपचुनावों में जब गहलोत-माकन- डोटासरा सभाओं में गए थे। तब पायलट को साथ लिया था। एकता दिखाने के लिए हेलिकॉप्टर में सेल्फी लेकर उसे शेयर भी किया था। आज कांग्रेस की आजादी यात्रा में शामिल होने के लिए नेता जयपुर से गए, लेकिन प्लेन और हेलिकॉप्टर में पायलट साथ नहीं थे। आजादी यात्रा से पायलट की दूरी सियासी चर्चा का विषय बनी हुई है। आजादी यात्रा की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट खेमे की बगावत को याद करते हुए अमित शाह और गजेंद्र सिंह पर हमले बोले। गहलोत ने शाह और शेखावत पर कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करने का बयान देकर नाम लिए बिना सचिन पायलट पर भी निशाना साधा। पिछले लंबे समय से गहलोत हर सभा में सरकार गिराने के षड्यंत्र के आरोप लगाते हैं। सचिन पायलट ने हाल ही दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से बीकानेर दौरे के दौरान जब पायलट राहुल की मुलाकात के बारे में पूछा तो गहलोत ने कहा था कि मैंने वहां कोई कैमरे नहीं लगा रखे हैं। गहलोत का यह बयान भी पायलट पर एक तरह से तंज माना गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.