जयपुर. राजस्थान की सड़कों पर गाड़ियां मौत बनकर दौड़ रही हैं। शुक्रवार को अलग-अलग हुए सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई। सबसे भयानक हादसा जोधपुर में हुआ। यहां गुरुवार देर रात 1 बजे एक बोलेरो ट्रॉले में जा घुसी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। लाशें कई घंटे कार में बुरी तरह फंसी रहीं। लगभग यही समय था, एक और हादसे की खबर कोटा से आई। यहां तेज रफ्तार SUV ने फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार को रौंद दिया। तीसरा हादसा गुरुवार देर रात बीकानेर में हुआ, जहां खेत से लौट रहे तीन चचेरे भाइयों को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में 2 ने दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत गंभीर है। रात का अंधेरा छंटा तो सुबह होते ही फिर हादसों का सिलसिला शुरू हो गया। बाड़मेर के बालोतरा में ब्लड डोनेट करने जा रहे पति-पत्नी और बच्चे को एक बेकाबू डंपर ने कुचल दिया। बारां में टायर फटने से बेकाबू हुई एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में पति-पत्नी और जवान बेटा सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.