नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों में नींबू की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आमतौर पर 50-60 रुपए किलो में बिकने वाले नींबू की कीमत कई शहरों में 300-400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। आमतौर पर 2-3 रुपए में बिकने वाला एक नींबू 10-15 रुपए तक में बिक रहा है। गर्मी के दिनों में जब नींबू की जरूरत सबसे ज्यादा होती है, तो रिकॉर्ड तोड़ कीमतों की वजह से नींबू आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है। पिछले 15 दिनों से देश में नींबू की कीमतों में तेजी से उछाल आया है। देश के ज्यादातर शहरों में नींबू 250-400 रुपए किलो तक बिक रहा है और उसकी रिटेल कीमत 10-15 रुपए प्रति नींबू तक पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में नींबू करीब 250-300 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रहा है। देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में भी पिछले कुछ दिनों में नींबू की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। उदाहरण के लिए मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में एक महीने पहले 50-100 रुपए किलो में बिक रहे नींबू की कीमत अब 300-400 रुपए/किलो तक पहुंच गई है। पुणे के होलसेल मार्केट में 10 किलो नींबू का एक बैग 1,750 रुपए में बिक रहा है। आमतौर पर 10 किलो के एक बैग में 350-380 नींबू होते हैं। वहीं पुणे में एक नींबू की रिटेल कीमत करीब 10-15 रुपए है।भारत में किसान साल भर नींबू के उत्पादन के लिए 'बहार ट्रीटमेंट' का उपयोग करते हैं। बहार ट्रीटमेंट में किसान सिंचाई रोक देते हैं और रसायनों का छिड़काव करते हैं और बागों की छंटाई करते हैं, फिर रसायनों का छिड़काव करके सिंचाई फिर से शुरू कर देते हैं, जिसके बाद फूल आते हैं और फिर नींबू की पैदावार होती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.