नई दिल्ली. जहां तक नजर जा रही है वहां तक पुलिस बंदोबस्त है। सांय-सांय सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां, खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी, हाथ में लाठी, बैरिकेड, रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती अलग से। सड़कों पर पसरे ईंट-पत्थर, टूटी हुई कांच की बोतलें, जली गाड़ियां। खिड़कियों, दरवाजों, छतों से झांकती सहमी हुई आखें। इन आखों में डर भी है और गुस्सा भी। ये हाल है देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी का। 16 अप्रैल की शाम 6 बजे के आसपास यहां से पत्थरबाजी, हिंसा और आगजनी की खबरें आईं। हनुमान जयंती के दिन शाम को निकल रही शोभायात्रा पर कथिततौर पर पत्थरबाजी हुई इसके बाद दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई। ये वीडियो ठीक उसी जगह मौजूद बिल्डिंग से शूट किया गया है, जहां सबसे ज्यादा हिंसा हुई। वीडियो शुरू होने के वक्त शोर हो रहा होता है, लेकिन सड़कें खाली दिख रही हैं। एक तरफ से समुदाय विशेष की भीड़ अचानक जुटना शुरू हो जाती है और देखते ही देखते सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में लोग आते हैं। इसके बाद पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी जाने लगती हैं। सड़क पर खड़ी भीड़ दूसरे मोहल्लों में घुसकर लोगों के घरों में पथराव करने लगती है। पत्थरबाजी के साथ लोगों की दुकानें लूटी जाती हैं। वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की जाती है। जब हम जहांगीरपुरी में घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां लोग बहुत कम दिख रहे थे। लेकिन जैसे ही हम मेन रोड से हटकर पास वाली गली में गए तो लोगों ने बोलना शुरू किया। यहीं रहने वाली रितु कश्यप ने हिंसा की पूरी वारदात का वीडियो अपने छत से बना लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.