जयपुर. जयपुर-सीकर हाईवे पर रोड नंबर-14 पर शनिवार रात गत्ते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर दमकल की 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सीएफओ जगदीश ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नंबर-14 पर जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित गत्ते की फैक्ट्री में रात करीब 10:45 पर अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में धुएं के गुब्बारे के साथ ही कुछ देर में आग की लपटे उठने लगी। भीषण आग की लपटों को उठता देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड अधिकारी मौके पर पहुंचे। 8 दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है। आग से फैक्ट्री में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.