जयपुर. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को 6 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 16 विभागों में लगभग 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 303, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 45, इंडियन आर्मी में 55, कनिष्ठ अनुदेशक के 43, रेलवे में गुड्स ट्रेन मैनेजर के 147, राजस्थान पशुपालन विभाग में 1136 , रेलवे में 2792, बंधन बैंक में 39 , बैंक ऑफ बड़ौदा में 100, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 25, राजस्थान में लैब असिस्टेंट के 1019, राज्यसभा में 100 और शिक्षा विभाग में 46 हजार 500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन सभी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बंधन बैंक में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 14,200 से लेकर 21,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। बंधन बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम में सीनियर सेकेंडरी (12वीं) कक्षा की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 10 मार्च 2022 को 18 वर्ष से कम और 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल पर विजिट करने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने यूएएन नंबर या पैन नंबर और अन्य डिटेल्स भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.