नई दिल्ली. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव हुआ था। शनिवार शाम 6 बजे हुई हिंसा के बाद पुलिस ने देर रात एक्शन शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस पथराव के वीडियो फुटेज के आधार पर घटना के जिम्मेदार आरोपियों को चिह्नित कर रही है। उपद्रवियों ने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि गाड़ियों में आगजनी करते हुए सरकारी राशन की गाड़ी को भी लूटा। पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच के मुताबिक पत्थरबाजी की शुरुआत मस्जिद की छत से हुई थी। पथराव और फायरिंग से हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक 14 गिरफ्तार आरोपियों के अलावा लगभग 30 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक जहांगीरपुरी में डी ब्लॉक के लोगों ने ये शोभायात्रा जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के पास से शुरू की थी और सी ब्लॉक होते हुए कुशक सिनेमा के पास पहुंचे। पुलिस के मुताबिक उसी दौरान उन पर अचानक से बड़ी संख्या में पत्थर बरसने शुरू हो गए। दावा है कि स्थानीय लोगों से मिले वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी छतों से पत्थर फेंक रहे हैं। इसके बाद हिंसा ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस ने अब तक सैकड़ों वीडियो फुटेज खंगाल डाले हैं और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब शोभायात्रा मस्जिद के सामने से निकल जाती है तब पीछे से कुछ युवा उस पर पत्थरबाजी शुरू करते हैं और फिर छतों से देखते ही देखते पत्थरों की बरसात हो जाती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.