जयपुर. राजस्थान के 9वीं और 11वीं कक्षा के 23 लाख स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। प्रदेशभर में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 29 अप्रेल से शुरू होंगी। हर दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 7.45 बजे से 10.30 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक होंगी। छात्रों को हर पेपर के लिए पौने तीन घंटे का वक्त दिया जाएगा। वहीं राजस्थान में पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के समय में परिवर्तन के बाद अब संडे के दिन में परीक्षा कराने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने राजस्थान में 16 अप्रैल से आठवीं और 19 अप्रैल से पांचवीं बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला किया था। लेकिन तपती गर्मी के दौरान दोपहर में परीक्षा कराने के फैसले का अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा के समय में परिवर्तन कर सुबह 7:30 से 10 और 10:30 से 1 बजे तक 17 अप्रैल को आठवीं और 27 अप्रैल से पांचवीं बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला किया। लेकिन इस दौरान आठवीं परीक्षा के दौरान 2 बार और पांचवी बोर्ड परीक्षा के दौरान 2 बार संडे के दिन बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस वजह से संडे की छुट्टी के दिन भी बोर्ड परीक्षाओं में टीचर्स की ड्यूटी लग गई है। जिसको लेकर अब टीचर ने शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.