जयपुर. जयपुर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नाहरगढ़ बायलॉजिकल पार्क से एक भालू भाग निकला। भालू के पिंजरे से भाग निकलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। भालू की आमेर के आसपास तलाश की गई। इस दौरान वह पार्क से 10 किमी दूर दिल्ली रोड स्थित जयसिंहपुरा खोर के लोगों के बीच पहुंच गया। भालू को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना सुबह करीब सात बजे की है। जब ग्रामीणों ने भालू को एक मकान में देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी, तब जाकर विभाग की टीम मौके पर पंहुची। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर और डॉ. अशोक तंवर मौके पर पहुंचे। तकरीबन तीन घंटे लोग भालू के खौफ के कारण घर से बाहर नहीं निकले। आखिरकार भालू को ट्रेंकुलाइज कर दिया गया। अब भालू को नाहरगढ़ बायलॉजिकल पार्क ले जाया गया है। पार्क में उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। डॉ. तंवर ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार भालू देखा गया है। यह एक मकान में छिपकर बैठ गया था। इस मामले में नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर के प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। रेस्क्यू सेंटर से भालू रात को ही पिंजरे से भाग गया था, लेकिन कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.