भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में अगले 3 दिन गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, बड़वानी, ग्वालियर, रीवा, सिंगरौली और मालवा-निमाड़ के कुछ जिले भीग सकते हैं। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश थमने के बाद दिन-रात का टेंप्रेचर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। तपन और लू के साथ उमस का असर भी रहेगा। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश से मूंग, फल-सब्जी की फसलों को फायदा होगा। उमस और गर्मी लोगों की सेहत बिगाड़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने बताया कि 20 और 21 अप्रैल को पश्चिमी और 22 अप्रैल को पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार है। 23 अप्रैल से झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी। उमस का असर भी बढ़ेगा। उत्तर-पश्चिम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश के पश्चिमी-पूर्वी हिस्से में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से दो दिन पश्चिमी और एक दिन पूर्वी हिस्से में बारिश होगी। प्रदेश के चार बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर और जबलपुर में दिन-रात का तापमान सबसे ज्यादा है। ग्वालियर में दिन का तापमान 43 और रात में 28 डिग्री के पार पहुंच गया है। भोपाल और इंदौर में दिन और रात का तापमान कम है। 23 अप्रैल से यहां दिन और रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.