नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू ने कनाडा में अंडरग्राउंड हो चुके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की सलाह पर पाकिस्तान भागने की प्लानिंग बनाई थी। मूसेवाला की हत्या के बाद दोनों ने विदेश भागने के लिए नकली पासपोर्ट बनवाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते पासपोर्ट नहीं बन पाए। इसलिए दोनों गोल्डी की सलाह पर भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करने की फिराक में सरहदी गांव पहुंचे। दोनों बॉर्डर क्रॉस कर पाते, उससे पहले ही पंजाब पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर में दोनों को मार गिराया। मूसेवाला की हत्या के बाद उसकी जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस के करीबी गोल्डी बराड़ की सलाह पर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पड़ते अमृतसर के भकना गांव पहुंचे। पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा अपने स्लीपर सेल के जरिये दोनों को इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसाने के लिए मदद कर रहा था। अमृतसर और तरनतारन पंजाब के सरहदी जिले हैं और रिंदा यहां बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिये हथियारों की डिलीवरी करता रहा है। ड्रोन से भारतीय सीमा में हथियार पहुंचाने के बाद रिंदा अपने स्लीपर सेल के जरिये ही उन्हें आगे अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचाता है। पुलिस इस सबके बारे में कुछ भी नहीं बोल रही। हालांकि, पुलिस के लिए इस सवाल का जवाब जानना जरूरी हो चुका है कि पाकिस्तान में बैठा रिंदा दोनों को किस तरह सरहद पार कराने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस ने गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू का बुधवार को अमृतसर जिले के जिस भकना गांव में एनकाउंटर किया, वह सरहद के करीब है। भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर वहां से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। खेतों के जरिये बिना पुलिस की नजर में आए वहां से बॉर्डर के नजदीक पहुंचना मुश्किल काम नहीं था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.