तिहाड़ में बंद लॉरेंस को शार्पशूटर की कॉल

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद शार्पशूटर ने तिहाड़ जेल में बैठे मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस को कॉल किया। इसकी डेढ़ मिनट की कॉल सामने आई है। जिसमें शूटर लॉरेंस को फोन कर कहता है कि ज्ञानी चढ़ाता गड्‌डी, मूसेवाला मारता। शूटर लॉरेंस को मिशन कामयाब होने की जानकारी देते हुए बधाई भी देता है। इस कॉल के बाद पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को मोहाली में गैंगस्टर लॉरेंस का वॉयस सैंपल लिया है। जिसके जरिए उसकी आवाज को इस रिकॉर्डिंग से मैच कराया जाएगा। दैनिक भास्कर इस रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता। बातचीत की शुरूआत में शूटर ने लॉरेंस को फोन मिलाया। जिसमें सामने से पहले किसी दूसरे ने फोन उठाया। शूटर ने कहा कि बात हो सकती है, बहुत जरूरी है। इसके बाद कुछ देर फोन होल्ड पर रहा। शूटर ने लॉरेंस का नाम नहीं लिया। हालांकि बातचीत में कनाडा बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम जरूर लिया गया है। लॉरेंस से बात होने के इंतजार में शूटर ने साथी को कहा कि स्पीकर ऑन कर गोल्डी को फोन लगाना। इतनी देर में लॉरेंस लाइन पर आ गया। पंजाब और दिल्ली पुलिस दावा कर चुकी है कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल में बैठकर पूरी साजिश रची। जिसे गोल्डी बराड़ के जरिए अंजाम दिलवाया। लॉरेंस ही हत्या का मास्टरमाइंड है। वह तिहाड़ जेल में मोबाइल यूज कर रहा था। इसके पीछे लॉरेंस के कॉलेज फ्रैंड विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल को कारण बताया जा रहा है। जिसे बंबीहा गैंग ने मारा था। इसमें मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का नाम आया था। लॉरेंस को शक था कि मूसेवाला अप्रत्यक्ष तरीके से इस हत्या से जुड़ा हुआ है। वहीं लॉरेंस मूसेवाला के गीतों से भी चिढ़ता था। उसे शक था कि मूसेवाला गीतों के जरिए लॉरेंस गैंग को चैलेंज करता है। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 6 शार्पशूटर्स ने यह कत्ल किया था। इनमें 3 प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा का पंजाब पुलिस ने 2 दिन पहले अमृतसर में एनकाउंटर कर दिया।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |