नई दिल्ली. देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश हो रही है। कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में गोवा, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, केरल, कर्नाटक, दिल्ली और हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली के चपेट में आ जाने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्रप्रदेश में पिछले एक हफ्ते के दौरान गोदावरी नदी में बाढ़ आ जाने से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। मानसून आने के बाद से अब तक गुजरात में 100 और महाराष्ट्र में भी 110 से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं, असम में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के कारण 197 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश साढ़े तीन इंच रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा, राज्य के तीन जिलों गुना, सागर, बैतूल में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा। बाकी जिलों में 1 इंच या फिर इससे कम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, नीमच, टीकमगढ़, सतना, रीवा, पन्ना, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल, सिवनी, मंदसौर, नर्मदापुरम, सागर, सीहोर और हरदा शामिल हैं। प्रदेश में मानसून पूरे उफान पर है। शुरुआत में पश्चिमी जिलों में बरसने के बाद बीते एक हफ्ते से दक्षिण-पूर्वी जिलों में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को 24 घंटे में 4.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। सबसे ज्यादा भीलवाड़ा में 4.0 इंच पानी बरसा। इसके अलावा कोटा में 2.7, भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़ ) 3.9, अजमेर 3.5 बारिश हुई। आने वाले 48 घंटों के दौरान कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश तो एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.