लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की जा रही है। जगह-जगह पर पुलिस के जवान पर उनकी मदद कर रहें हैं। इसको लेकर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। ओवैसी ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को दी जा रही सुविधाओं और सम्मान को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है। भाजपा ने ओवैसी पर पलटवार भी किया है। ओवैसी ने कहा कि,"एक से नफरत और दूसरों से मोहब्बत क्यों?" असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए पूछा है,"क्या पुष्प वर्षा रेवड़ी कल्चर नहीं है? अगर कांवड़ियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं। तब कम से कम उन लोगों (मुस्लिमों) के घर तो न तोड़े जाएं।" अगले ट्वीट में लिखा- कांवड़ियों के जज़्बात इतने मुतज़लज़ल यानी डगमगाए हुए हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिस अहलकार (कर्मचारी) का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह भेदभाव क्यों? इंसानियत नहीं होनी चाहिए? एक से नफरत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मजहब के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और दूसरे के लिए बुलडोजर क्यों?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.