भोपाल. मध्यप्रदेश के जबलपुर-ग्वालियर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में बारिश का दौर जारी है, लेकिन भोपाल-इंदौर में ब्रेक लगा हुआ है। राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह मौसम जरूर बदला, लेकिन तेज बारिश के चांस नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 2 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके बाद न सिर्फ भोपाल-इंदौर बल्कि पूरा प्रदेश भीगेगा। बीते 24 घंटे में सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई। वहीं, दमोह, दतिया, खजुराहो, सतना, गुना, जबलपुर, पचमढ़ी, धार, रतलाम, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, सागर और राजगढ़ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। इंदौर, भोपाल और उज्जैन में हल्की बौंछारे ही गिरी। शनिवार सुबह भी मौसम का रंग बदला सा रहा। बादल छाए रहे। मौसम केंद्र, भोपाल की माने तो चार दिन बाद 2 अगस्त से नया सिस्टम बन रहा है। जिससे पूरे प्रदेश में फिर अच्छी बारिश होगी। अभी ट्रफ लाइन ग्वालियर की तरफ होने से ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में अच्छी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से लगे इलाकों में भी बारिश हो रही है। इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर में 2 अगस्त तक ज्यादा बारिश के आसार नहीं हैं। नमी आने के कारण बीच-बीच में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। प्रदेशभर में रिमझिम होती रहेगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.