वित्तमंत्री सीतारमण बोलीं-अंबानी-अडाणी को बुला-बुलाकर MOU कर रहे गहलोत

जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में गहलोत सरकार का अडाणी से गठजोड़ बताते हुए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जमकर घेरा है। सीतारमण ने कहा- कांग्रेस आरोप लगाती है मोदी सरकार अंबानी-अडाणी के लिए काम करती है। आप लोग यही करते हो। सिर्फ दो उदाहरण देना चाहती हूं। राजस्थान में सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए 11 जून 2022 और 15 दिसम्बर 2021 में राजस्थान के CM अशोक गहलोत साहब की कैबिनेट ने डिसीजन लेकर 2397 हेक्टेयर जमीन अडानी रिन्युएबल एनर्जी होल्डिंग कम्पनी को दी है। उन्होंने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने अडाणी जी को सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है। हम अडाणी-अंबानी ऐसे चक्कर में नहीं आए। आप बुला-बुलाकर अडाणी जी को जमीनें दे रहे हो। बीती रात उनके इस वक्तव्य के बाद पूरे सदन में सन्नाटा पसर गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरा उदाहरण देते हुए संसद में कहा- 15 दिसम्बर 2021 में अडाणी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड के साथ MOU भी साइन हुआ। 1500 मेगावाट कैपेसिटी सोलर पार्क के लिए राजस्थान के जॉइंट पार्टनरशिप में यह करार हुआ। ये इसलिए इम्पॉर्टेंट है कि इस एग्रीमेंट से पहले लोकसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष (राहुल गांधी) जयपुर में जाकर कहा- मोदी सरकार अडाणी और अंबानी को फेवर करती है। ऐसा पब्लिक मीटिंग में कहकर निकल गए। अगले दिन गहलोतजी एग्री कर रहे थे अडानी साहब के साथ। तो उनके अपने ही चीफ मिनिस्टर अंबानी-अडाणी को फेवर करते हुए इतने काम कर रहे हैं। उनके पूर्व कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने जयपुर में जाकर जो स्टेटमेंट दिए। उसकी परवाह नहीं करते हुए अगले दिन अडाणी के साथ एग्रीमेंट हुए हैं। कांग्रेस वाले बार-बार हमें इधर (संसद में) टोकते हैं कि अंबानी अडाणी को सरकार....अरे भई आपने बुलाकर दिया। ऐसे ही DMK जो कांग्रेस के साथ तमिलनाडु में गठबंधन सरकार में हैं। तमिलनाडु में 59 MOU साइन किए गए हैं। जिसमें 35 हजार 208 करोड़ का डेटा सेंटर सेट-अप करने के लिए अडाणी के साथ वो भी हाथ मिला रहे हैं। 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |