टायर फटा तो दीवार में घुसी कार, 3 की मौत

झुंझुनूं. झुंझुनूं के पिलानी-बहल सड़क मार्ग पर हरियाणा सीमा में बुधवार देर रात 10.30 बजे स्विफ्ट कार का टायर फट गया। बेकाबू कार एक दीवार में जा घुसी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। कार में 5 लोग सवार थे। सभी लोग झुंझुनूं के थे, एक ही परिवार के थे। जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं बॉर्डर से 25 किलोमीटर दूर हरियाणा के बहल थाना इलाके के नांगल गांव में चेक पोस्ट के पास रात 10.30 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बहल थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। टायर फटने से कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक खाली मकान की दीवार तोड़ते हुए जा घुसी। कार की छत पर मलबा आ गिरा। कार में सवार पांच युवकों में 3 की मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। देर रात तेज धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग बाहर दौड़े। स्थानीय लोगों ने कार का दीवार में घुसे देखा। स्थानीय लोगों ने युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि अपने किसी रिश्तेदार की कार लेकर निकले थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं और दवाई लेकर हिसार से झुंझुनूं लौट रहे थे। हादसे में जिले के पिलानी के सूजड़ोला गांव के संदीप, प्रदीप और सुलखनिया का बास गांव के राकेश की मौत हो गई। सूजड़ोला गांव का राजकुमार व सुलखनिया के बास निवासी प्रवीण घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, लोहारू (हरियाणा) ले जाया गया। मृतकों में पिलानी के सूजड़ोला के संदीप (29) और प्रदीप (21) चचेरे भाई थे। सुलखनिया का बास निवासी राकेश (24) संदीप की बुआ का बेटा था। घायल प्रवीण (25) मृतक राकेश का सगा भाई है। जबकि राजकुमार संदीप व प्रदीप का चचेरा भाई है। हादसे में राकेश (24) की मौत हो गई। राकेश के पेट में इंफेक्शन था। उसी के इलाज के लिए सभी युवक कार लेकर हिसार गे थे। हिसार जाने के लिए संदीप ने अपने साले सोरड़ा निवासी अजीत कुमार की कार ली थी। हिसार में अस्पताल में राकेश को इलाज दिलाकर ये लोग लौट रहे थे। इस दौरान रात 10.30 बजे के करीब कार का टायर फट गया। इस हादसे में दो परिवारों के तीन चिराग बुझ गए। सूचना मिली तो दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन बात करने की स्थिति में नहीं थे। हादसे के बाद सूजड़ोला और सुलखनिया का बास गांवों में शोक की लहर है। युवकों के शव गांव लाने के लिए परिजनों ने हरियाणा में कागजी कार्यवाही की।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |