जयपुर के हाई-प्रोफाइल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल से बच्चे की किडनैपिंग से हड़कंप

जयपुर. जयपुर के हाई-प्रोफाइल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) से बच्चे की किडनैपिंग से हड़कंप मचा गया है। राजधानी के बीचोंबीच दिनदहाड़े हुई वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। जिंदगी की सुरक्षा का दावे करने वाले इस हॉस्पिटल के 90 कैमरों को भी शातिर आरोपी धोखा देने में कामयाब रहा। वहीं, पुलिस अब लकीर पीटती दिख रही है। अधिकारियों का कहना है टीमें बनाकर जांच शुरू की है। घटना हॉस्पिटल के बांगड़ परिसर में बुधवार शाम छह बजे की है। यहां दौसा से बड़े पोते का इलाज कराने का आया बुजुर्ग कालूराम छोटे पोते दिव्यांश (4 माह) को लेकर खाना खाने बैठा था। उन्होंने बच्चे को साइड में लेटाया हुआ था। कुछ सेकंड में ही उनके पास में मौजूद आरोपी युवक मासूम को लेकर गायब हो गया। एसएमएस हॉस्पिटल के SHO नवरतन धोलिया ने बताया कि चांदराना (दौसा) निवासी कालूराम ने बच्चे के किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि दौसा के कालूराम ने पोते आयुष को 24 जुलाई बांगड़ हॉस्पिटल को भर्ती करवाया था। उसकी रीढ़ की हड्‌डी में परेशानी है। तब से ही पत्नी धोली देवी, बेटा अंकुर, बहू खेला देवी व 4 माह का दिव्यांश हॉस्पिटल में थे। दादी धोली देवी ने बताया कि बुधवार शाम को पार्क में दोपहर में 12:30 बजे 30 वर्षीय एक व्यक्ति से उनकी बातचीत शुरू हुई। उसका कहना था उसके भाई को भी वही समस्या है जो आयुष को है। उसने भरोसा दिलाया कि वह उनके पोते का अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाएगा। इस पर वह आयुष की रिपोर्ट के साथ दादा-दादी दिव्यांश को लेकर पास के ही सूर्या हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टर भास्कर को आरोपी ने बच्चे की रिपोर्ट दिखाई। शाम साढे़ 4 बजे के करीब यह दोबारा आए। दादी ने बताया खाना लेकर अपने 4 महीने के पोते को लेकर अंदर जाने लगी तो आरोपी ने रोक कर कहा बच्चा दादा को दे दो। इसी दौरान इंद्रा रसोई से खाना मिलना शुरू हुआ ताे दादी आरोपी युवक काे पोता संभला कर बड़े पोते के लिए खाना लेकर वार्ड में चली गई। पास ही दादा खाना खा रहा था। 15 मिनट बाद जब दादी लौटी ताे पता चला कि युवक 4 महीने के दिव्यांश को लेकर चला गया।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |