जयपुर. जयपुर में एक महिला से उसके बिजनैस पार्टनर के रेप करने का मामला सामने आया है। स्टाम्प पर एग्रीमेंट कर दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे। शादी का वादा कर बिजनैस पार्टनर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। करधनी थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है। SHO बनवारी लाल मीणा ने बताया कि हाथोज करधनी निवासी 30 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके पति की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ यहां रहती हूं। पिछले करीब 2 साल पहले आरोपी अयुब खान से उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों साथ में बिजनैस करने लगे। बिजनैस पार्टनर होने के कारण अयुब ने जरुरत होने पर रुपए उधार दिलवाए। अप्रैल 2022 में बहला-फुसलाकर और बच्चों की परवरिश करने का झांसा देकर स्टाम्प पर रिलेशनशिप का एग्रीमेंट करवा लिया। बाद में शादी करने का वादा कर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगा। शादी का झांसा देकर पिछले 4 महीने से दुष्कर्म करता रहा। जिसके बाद गांव जाने के बाद कॉन्टैक्ट खत्म कर दिया। धोखा देने का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.