जयपुर. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे संसद में वोटिंग शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने वोट डाल दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी अस्वस्थ्य होने के बावजूद वोट डालने पहुंचे। शाम 5 बजे तक वोटिंग के बाद देर शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे। NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। धनखड़ के सामने विपक्ष ने पूर्व में राजस्थान गवर्नर रही मारग्रेट अल्वा को प्रत्याशी बनाया है। पिछले कुछ दिनों में बने माहौल के बाद इस चुनाव में NDA प्रत्याशी धनखड़ को उम्मीद से ज्यादा वोट मिल सकते हैं। वहीं, धनखड़ का दिल्ली में स्थायी निवास नहीं होने के कारण केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के सरकारी निवास पर जीत के बाद होने वाले जश्न की तैयारियां की गई हैं। वोटिंग से पहले शुक्रवार को भी बिहार, राजस्थान और कई अन्य राज्यों के BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धनखड़ से यहां मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। चुनाव से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम नागौर MP हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने भी धनखड़ को समर्थन दे दिया है। बेनीवाल ने कहा कि उनके NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से पारिवारिक संबंध हैंइऔर वो किसान के बेटे हैं, इसलिए उनकी पार्टी के सामूहिक निर्णय पर वो उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट देंगे। वहीं, इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और तेलगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के अलावा BJD और YSR कांग्रेस और ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देने का एलान कर दिया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.