जयपुर. जयपुर के SMS हॉस्पिटल से चोरी हुए 4 माह के दिव्यांश का अब तक कोई सुराग नहीं लगा। जयपुर पुलिस 2 दिन से करीब 2 दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं, पूरा परिवार सदमे में है। परिजन बार-बार SMS थाने पहुंचकर बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं। दिव्यांश की मां ने 2 दिन से कुछ भी नहीं खाया है। मां खेला देवी ने कहा- जब तक उसका बच्चा गोद में नहीं आ जाता, तब तक वह खाना नहीं खाएंगी। दिव्यांश के पापा अंकुर योगी ने बताया- उनका परिवार सदमे से गुजर रहा है। वह एक-दूसरे को देख कर रोते रहते हैं। दिव्यांश की मां बार-बार अपनी सास और ससुर से बेटे की मांग कर रही है। बार-बार बेहोश हो जाती है। मैं पत्नी को समझा चुका हूं कि पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। जल्दी बच्चा आ जाएगा, लेकिन मान नहीं रही। दादा कालू ने बताया कि बच्चा उसी की गोद से आरोपी ने लिया था। इसके कारण वह खुद को माफ नहीं कर पा रहा है। वह बेबस सा थाने के बाहर ही बैठा रहता है। कालू ने बताया कि मेरी मति उस समय खराब हो गई थी, जो मैंने अपने पोते को उस अनजान व्यक्ति को दे दिया। मुझे पता नहीं था कि पिछले चार-पांच दिन से जो व्यक्ति उनके साथ घूम रहा है, वह उनके साथ इतना बड़ा धोखा कर देगा। मेरे जीवन में इतना बड़ा धोखा कभी नहीं खाया। भगवान से प्रार्थना है कि मेरा पोता मेरे हाथों में दोबारा से आ जाए। दादी ने कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे सीएम हैं। मेरे बच्चे को दिलाने की जिम्मेदारी उनकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द मेरे पोते को मेरी गोद में दे देंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.