छपरा. छपरा के मकेर में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई। सुबह में एक के बाद एक चार और लोगों की मौत हो गई। इसके अलावें चार और गंभीर हालत में है। जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। मौत के कारणों में एक बड़ा कारण गवई पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में शराब का सेवन बताया जा रहा। दरअसल, नोनिया टोली में बुधवार को गवई देवता गोरिया बाबा की पूजा सम्पन्न हुई थी। पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई गई। जिसका कई लोगों ने सेवन किया। इसके बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और बुधवार रात के बाद से देखते देखते 11 लोगों की मौत हो गई। गवई पूजा के बारे मे जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गांव का पारंपरिक पूजा है। जो सदियों से होता आ रहा। नोनिया समाज में इस पूजा का आयोजन सावन के अंतिम बुधवार को किया जाता। कई जगह इस पूजा को बुधवारी पूजा भी कहा जाता है। सामान्य तौर पर नोनिया समाज मे बंदी सती माता और गोरिया बाबा का एक साथ पूजन किया जाता। दोनों देवी देवता समाज के रक्षक के प्रतीक में माना जाते है। गोरिया बाबा का पूजा घर के आंगन और गांव में किया जाता है। जबकि बंदीसती का घर में बने विशेष पूजन कक्ष में पूजा होता है। गोरिया बाबा के बारे में मान्यता है कि परिवार और समाज के ऊपर आने वाली किसी भी तरह की परेशानी को रोकने के लिए लोग यह पूजा करते है। नोनिया समाज के लोग गोरिया बाबा का पूजन विशेष विधि से करते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.