प्रयागराज. कोरोना वायरस को हल्के में न लें क्योंकि यह पूरी तरह से अभी गया नहीं है। प्रयागराज में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुने रफ्तार से बढ़ रही है। यहां प्रतिदिन 20 से 25 नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही संक्रमितों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हो गई। 31 जुलाई को एक्टिव केस की संख्या 92 रही तो वहीं अगस्त के पहले सप्ताह में ही यह संख्या बढ़कर 128 हो गई। अच्छी बात यह है कि कोरोना के जो नए संक्रमित मिल रहे हैं उनमें ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण नही हैं। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोविड के नोडल डॉ. सुजीत कुमार वर्मा बताते हैं कि अभी 10 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। यहां जो कोविड मरीज भर्ती हैं उनमें ज्यातार पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं। कुछ मरीज फेफड़े और कैंसर से भी ग्रसित हैं। कोविड पाजिटिव आने के बाद उन्हें यहां भर्ती किया गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या इस समय बिल्कुल शून्य है। अभी सावधान रहने की आवश्यकता है।कोरोना जब पीक पर था तो उस समय प्रतिदिन 8000 सैंपलों की जांच की जा रही थी। लेकिन विभाग की ओर से प्रतिदिन अब 2000 सैंपलों की जा रही है। प्रतिदिन 10 से 15 मरीजों को विभाग की ओर निगेटिव किया जा रहा है। काेविड-19 के नोडल डॉ. अरूण कुमार तिवारी बताते हैं कि अभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अचानक मरीजों की संख्या बढ़ जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.