अनाज बोरियों की चोरी के शक में 4 लोगों ने मिलकर अर्धनग्न कर युवक को पीटा

खरगोन. खरगोन में एक युवक की बुरी तरह पिटाई का मामला सामने आया है। यहां अनाज बोरियों की चोरी के शक में 4 लोगों ने मिलकर एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। उन्होंने पहले युवक के कपड़े उतरवाए और फिर उसे अर्धनग्न कर लाठी-डंडों से पीटने लगे। पीड़ित की मां का कहना है कि आरोपियों ने मुस्लिम समझकर बेटे को पीटा, धर्म जानने के लिए उन्होंने बेटे की अंडरवियर भी उतरवाई। वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस मामले में SP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि बेरहमी से पिटाई का यह मामला 2 अगस्त का है, लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार देर शाम सामने आया। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लापरवाही के चलते चौकी प्रभारी को निलंबित किया है। हालांकि उन्होंने धर्म के आधार पर पिटाई की बात से इनकार किया है। मामला औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की नर्मदा फूड कंपनी का है। जहां, कंपनी के 4 कर्मचारियों ने गेहूं की बोरियों की चोरी के शक में बैंड बजाने वाले आदित्य को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित की मां भागवती रोकड़े का कहना है कि मेरा बेटा ढोल बजाने के लिए खलघाट गया था। रात में घर वापस लौटते वक्त जल्दी आने के लिए उसने शॉर्टकट ले लिया। वहां पहले से ही मारपीट हो रही थी। तब तक कुछ लोगों ने मेरे बेटे को घेर लिया। बचने के चक्कर में वह नाले में गिर गया। आरोपी चिल्ला रहे थे कि चोर आया-चोर आया। उन्होंने गालियां बकते हुए बेटे को नाले से बाहर निकाला।  पीड़ित की मां ने बताया- आरोपियों ने पहले मेरे बेटे को मारा फिर उसके कपड़े उतार दिए। वे लाठी-डंडे और लात-मुक्कों से उसे मार रहे थे। वे लोग बोल रहे थे कि मुसलमान है... मुसलमान है। धर्म जानने के लिए उन्होंने बेटे का अंडरवियर भी उतार लिया। मेरा बेटा चिल्ला-चिल्ला के बता रहा था कि मैं हिंदू हूं.. मैं हिंदू हूं। मेरे बाप का नाम संजय है। मेरा बाप अपंग है। मेरे भाई हैं, मां-बाप भी हैं। मैं हिंदू हूं। वहीं कुछ लोग बोल रहे थे कि इसे मारो, आग में जिंदा जला दो, गोली मारो। भगवती का कहना है कि गश्ती पर आई पुलिस के सामने भी वे लोग मेरे बेटे को मार रहे थे। छाती पर पैर से मार रहे थे। SP सिंह ने बताया कि मामले में रितेश शर्मा, रामविलास चौधरी, बबलू दौड़वे और चेतन पाटिल सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट करने और हमला करने जैसी धाराएं लगाई गई हैं। मामले में हिंदू-मुस्लिम जैसा कोई फैक्टर नहीं है। उन्होंने बताया चौकी प्रभारी राजेंद्र बघेल ने मामले की जानकारी नहीं दी, उनकी लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही महेश्वर SDOP मनोहर सिंह गवली को चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |