जोधपुर. जोधपुर में शुक्रवार को एक स्कूल बस के ड्राइवर ने बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। शराब के नशे में ड्राइवर बच्चों से भरी बस को दौड़ता रहा। इस दौरान बीच में कई बार हादसा होते-होत भी बचा। इधर, बस में बैठे बच्चे सहम गए और चिल्लाने लगे। इस पर बच्चों और टीचर की आवाज सुन ट्रेफिक पुलिस ने बस रूकवाई। इधर, देर रात एयरपोर्ट थाने में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला जोधपुर शहर के लक्की इंटरनेशनल स्कूल का है। शुक्रवार दोपहर बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने के बाद ड्राइवर श्रवण बच्चों को घर छोड़ने के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान ड्राइवर श्रवण नशे में था।बस जब झालामंड से शिकारगढ होते हुए पांच बत्ती चौराहे तक पहुंची तो इस दौरान कई जगह टक्कर होते बची। इस बीच ड्राइवर नशे के धूत में बस को दौड़ता रहा। यह देख बस में बैठे बच्चे डर गए। बस में करीब 15 बच्चे सवार थे। सभी चिल्लाने लगे। इसके साथ ही बस में बैठी स्कूल टीचर भी जोर-जोर से चिल्लाकर बस रुकवाने के लिए हेल्प मांगती रही। पांच बत्ती चौराहे पर बस रोकी तो ट्रेफिक पुलिसकर्मी को देख उसने हेल्प मांगी। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल हीरालाल ने बस को रुकवाया। पांच बत्ती सर्किल पर बस रोकने के बाद टीचर ने पेरेंट्स को फोन कर बच्चों को ले जाने के लिए कह दिया था। एक बार के लिए पेरेंट्स भी घबरा गए। जब वे मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर की हालत देख भड़क गए। इसके बाद बस को सीज किया गया। घटना की सूचना पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात ट्रैफिक हैड कॉन्स्टेबल हीरालाल की ओर से एयरपोर्ट थाने में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवा ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.