जयपुर. जयपुर के पृथ्वीराज नगर मानसरोवर में स्थित एक बेसमेंट खोदते समय ढाई मंजिला दुकान भरभरा कर ढह गई। गनीमत ये रही कि उस समय दुकान में 3 लोग मौजूद थे और वह दुकान के गिरने से 5 मिनट पहले ही वह बाहर निकले थे। ये तीन दुकान के जब अंदर थे तब दुकान धीरे-धीरे हिलने लगी थी। इसके बाद वे दुकान से बाहर आ गए और उसके 5 मिनट बाद ही दुकान भरभराकर ढह गई। इस दुकान में नीचे सैलून संचालित था, जबकि ऊपर ड्राइ फ्रूट की पैकिंग का काम होता है। सैलून की दुकान चलाने वाले विष्णु सैनी ने बताया कि उसकी दुकान के पास ही खाली दो दुकानों की जमीन पर दुकान बनाने के लिए करीब 10 फीट गहरा बेसमेंट खोद दिया। बेसमेंट खुदवाने वाले गोपाल सैनी को मैंने मना भी किया था कि इतनी गहराई में बेसमेंट न खोदे, वरना दुकान गिरने का खतरा रहेगा, लेकिन वह नहीं माना। कल रात करीब 8:30 बजे दुकान में एक कस्टम अपने बच्चे के साथ कटिंग करवाने आया तो दुकान में कुर्सी और अन्य सामान हिलने लगे और चर-चर की आवाज करने लगे। इसके बाद मेरी दुकान में काम करने वाला हैल्पर और दोनों कस्टमर बाहर आ गए।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.