भोपाल. दो दिन हुई रिकॉर्ड बारिश ने राजधानी की सड़कों पर दो फीट तक गहरे गड्ढे कर दिए। ऐसी कोई सड़क नहीं बची, जो न उखड़ी हो। चाहे होशंगाबाद रोड हो या कोलार, हमीदिया रोड, बावड़ियाकलां। अब इन गड्ढों में नगर निगम मिट्टी बिछा रहा है, जो धूल बनकर राहगीरों का रास्ता रोक रही है। अफसरों की माने तो बारिश की वजह से 500 किमी से ज्यादा सड़कें जर्जर हुई है। वहीं, पहले से जर्जर एक हजार किमी सड़कें और भी खस्ताहाल हो गई है। इधर, सड़कों को लेकर सियासत भी गरमा गई है। गड्ढों में गायब हो चुकी सड़कों को लेकर विपक्ष 'शहर सरकार' को घेरने की रणनीति बना रहा है।20 अगस्त की रात से तेज बारिश शुरू हुई थी, जो 22 अगस्त तक चलती रही। लगातार हुई बारिश के बाद सड़कें बुरी तरह से उखड़ गई है। जिम्मेदारों की मानें तो बारिश से 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कें जर्जर हुई हैं। इनमें कोलार, होशंगाबाद रोड, बावड़ियाकलां, हमीदिया रोड, करोंद, अयोध्या बायपास, रायसेन रोड, इंद्रपुरी, आनंद नगर, भेल, सुभाषनगर, छोला, अशोका गार्डन आदि इलाके शामिल हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.