बाड़ी (धौलपुर).आगरा शॉपिंग करने गए राजस्थान के चार दोस्तों की थार पेड़ से टकरा गई। एक्सीडेंट में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जीप की पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों को धमाके की आवाज सुनाई दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट आगरा के खेरागढ़ तहसील में कोट-चंदौसी हाईवे-39 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि धौलपुर के बसेड़ी में ठेकेदारी करने वाले हिमांशु के भतीजी का गुरुवार को जन्मदिन था। वह अपने 3 दोस्तों उपेंद्र (35), लोकेंद्र (32) और रामवकील (34) के साथ आगरा में खरीदारी करने गया था। शॉपिंग के बाद मंगलवार देर रात को सभी दोस्त हिमांशु की थार कार से बसेड़ी लौट रहे थे।इस दौरान हाईवे-39 पर उनकी कार बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और जीप में फंसे चारों दोस्तों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर यूपी पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। हिमांशु और उपेंद्र के परिजन उनको लेकर बसेड़ी (धौलपुर) हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.