जयपुर. जयपुर में आटा व्यापारी के घर में इनकम टैक्स अफसर बनकर घुसे 5 बदमाश 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटकर ले गए। बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार को सवा घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मामला शहर के गलतागेट थाना इलाके का बुधवार देर रात का है। पीड़ित व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने बताया कि बदमाश बुधवार देर शाम 7:30 बजे घर में घुसे। बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताया। घर में घुसते ही महिलाओं को बंधक बना लिया। उसके बाद घर के सभी सदस्यों के मोबाइल अपने पास रख लिए। हथियार के बल पर महिलाओं की ज्वेलरी उतरवा ली। घर में रखे 60 लाख रुपए कैश और करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण लूटकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने जैसे-तैसे सूचना दी। जानकारी मिलने पर डीसीपी नॉर्थ और स्पेशल की टीम मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।बदमाशों ने पहले महिलाओं को चाकू और बंदूक दिखाकर धमकाया। महिला रितु तांबी ने बताया कि बदमाशों ने बड़े-बड़े सरियों से लॉकर और अलमारी के ताले तोड़े। परिवार के सदस्य कुछ न कर पाए, इसलिए बदमाशों ने पहले ही उनके मोबाइल लेकर एक बैग में डाल दिए थे। एकाएक हुई इस वारदात से पूरा परिवार सदमे है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.