जयपुर. जयपुर में गुरुवार दोपहर 1.15 बजे बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान फायरिंग भी हुई। गोली एक मकान की बालकनी में जाकर लगी। कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हमलावर बाइक से फरार हो गए। घायल हिस्ट्रीशीटर को एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। मोतीडूंगरी थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंदी करवाई है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फायरिंग भी की है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मौके पर बुलाया है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर आसिफ अली (40) पर जानलेवा हमला किया है। गुरुवार दोपहर वह स्कूटी से बेटी को स्कूल लेने जा रहा था। आचार्य किपलानी मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। कुल्हाड़ी लेकर आए बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का एक वार आसिफ के सिर में लगा। इस दौरान आसिफ जान बचाने के लिए डेंटल क्लीनिक में घुस गया। बीच रोड पर शोर शराबे से लोग इकट्ठा हुए। बदमाश बाइक से भाग निकले। इस दौरान फायरिंग की। जांच में सामने आया कि आसिफ भोमिया जी की छतरी का रहने वाला है। घटनास्थल मोतीडूंगरी थाने से मजर 150 मीटर दूर है। हादसा उसी गली में हुआ जहां थाना है। इसके बावजूद सूचना मिलने के 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की। सूचना पर मोतीडूंगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तुरंत घायल आसिफ को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हमलावरों को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने फायरिंग की जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.