पटना. पटना के बिहटा में एक प्रिंसिपल ने नौवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की। पढ़ाने के बहाने आरोपी छात्रा के करीब आने की कोशिश करता, उसे गलत तरीके से छूता था। प्रिंसिपल फ्रेंडशिप करने के लिए उसपर दबाव बना रहा था। साथ ही मना करने पर बर्बाद करने की धमकी भी दी। छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद परिजनों ने आइडियल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। बता दें कि यह वही आइडियल इंटरनेशनल स्कूल है जिसमें मशहूर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने नालंदा के वायरल बॉय सोनू के एडमिशन की पेशकश की थी। उस समय यह स्कूल काफी चर्चा में आया था। हालांकि, सोनू ने इस स्कूल में अपना नामांकन नहीं करवाया था। अब इस स्कूल के प्रिसिंपल पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामला बिहटा थाने के राघोपुर गांव का है। जहां छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल का प्रिंसिपल मुकेश कुमार (40 साल) उसे बार-बार दोस्ती करने की बात करता था। प्रिंसिपल कहता था कि उससे दोस्ती करने पर उसे क्लास में टॉपर बना देगा और नौकरी भी दिलवा देगा। स्कूल की छात्रा ने इसका विरोध किया तो प्रिंसिपल ने छात्रा को भविष्य बर्बाद करने की धमकी देने लगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.