भोपाल. भोपाल में शनिवार दोपहर रिमझिम बारिश का दौर चला। रविवार को रीवा, पन्ना और सतना समेत बुंदेलखंड और बघेलखंड के कई जिलों के जमकर भीगने के आसार हैं। उधर, चंबल की बाढ़ से भिंड-मुरैना की हालत खराब है। मुरैना के 200 से अधिक गांव प्रभावित हैं। 50 से अधिक गांव पूरी तरह डूब गए हैं, जहां फंसे 10 हजार से अधिक लोगों को हेलीकॉप्टर और मोटर बोट की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। पिलरों में दरार आने के बाद खरगोन में मोरटक्का पुल पर अभी आवागमन बंद है। श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर (एसजीएसआईटीएस) की टीम ने पिलरों में आई दरारों का निरीक्षण किया है, जिसकी रिपोर्ट आज सबमिट हो सकती है। खरगोन के बड़वाह में बंद मोरटक्का पुल से आवागमन शुरू करने को लेकर अभी संशय है। गुरुवार को एनएचएआई के जांच दल के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को एक बार फिर एसजीएसआईटीएस की टीम मोरटक्का पुल पर पहुंची। पुल मार्ग का निरीक्षण करने के बाद अधिकारी पुल के नीचे पहुंचे। क्रेन को पुल पर ही खड़ा कर अधिकारी उसमें बैठकर दरारों के पास पहुंचे। यहां छेनी-हथौड़े से तोड़कर दरारों का सैंपल लिया। दरार में लोहे की रॉड डालकर उसकी गहराई का भी आकलन किया। करीब 4.30 घंटे तक निरीक्षण के बाद जांच दल सैंपल लेकर इंदौर रवाना हो गया। तकनीकी जांच के बाद दल शनिवार तक रिपोर्ट सबमिट कर सकता है। रिपोर्ट के बाद ही पुल को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। भिंड में उदी घाट पर चंबल का जलस्तर 129.91 मीटर पर पहुंचने से चंबल किनारे के गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। चंबल का पानी उत्तर प्रदेश के पचनदा में पहुंचने के बाद पहूज नदी के माध्यम से सिंध में लौटने लगा है। इससे सिंध किनारे के गांवों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। भिंड के अटेर में निचली बस्तियों में चंबल नदी का पानी दाखिल हो गया। अटेर में निर्माणाधीन चंबल पुल के पिलर पानी में डूब गए हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.