पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले अपने ऊपर लगे आरोप पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रहा था। इस दौरान उन्होंने BJP पर जमकर हमला बोला। ऐसे में अब BJP ने भी इसपर पलटवार किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सीबीआई ने जब रेड किया तो यह नहीं कहा था कि गुरुग्राम स्थित मॉल तेजस्वी यादव का है। भाजपा ने भी यह बात नहीं कही थी। जिसने कहा उस पर तेजस्वी को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप द्वारा कहा गया था कि हरियाणा के संजय यादव का मॉल गुड़गांव में बन रहा। ऐसे में तेजस्वी को बताना चाहिए कि वह मॉल कहां बन रहा ? उन्होंने कहा कि तेजस्वी बताए कि संजय यादव का हरियाणा से क्या संबंध है ? वे सरकारी बैठकों में बैठ कर निर्देशित कर रहे हैं। दरअसल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि दो दिन पहले गुरुग्राम में जिस मॉल पर CBI ने रेड की उसे भाजपा ने गोदी मीडिया के साथ मिलकर मेरा बताकर झूठा प्रचार किया। मैंने तुरंत विधानसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्ष्य और सबूतों सहित बताया कि यह मॉल भाजपा नेताओं का है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और एक भाजपा सांसद का इससे संबंध है। जब उस मॉल में हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं की संलिप्तता की बात सामने आयी तब जाकर WhiteLand कंपनी कह रही है कि तेजस्वी यादव का इस कंपनी और मॉल से कोई संबंध नहीं है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर शनिवार के दिन ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा के प्रकोष्ठ CBI, ED और भाजपा द्वारा संपोषित व संपादित गोदी मीडिया द्वारा यह सब प्रकरण सुनियोजित तरीके से किया जाता है ताकि इसमें हमारी बदनामी हो और विपक्ष को अविश्वसनीय बनाया जा सके। भाजपा की कुछ पीआर कंपनियां जिन्होंने चैनल, पोर्टल और अखबार के नाम पर पंजीकरण करा रखा है वो जानबूझकर ऐसी खबरें चलाते हैं ताकि लोगों तक झूठी खबरें पहुंचाकर विपक्षी नेताओं का चरित्र हनन और जनता को गुमराह किया जा सके। जब सच्चाई सामने आती है तो अधिकांश गोदी मीडिया उस सच्ची खबर को दरकिनार कर देती है और कुछ उसे किसी कोने में एक छोटी सी खबर के रूप में छाप देते हैं कि रिपोर्ट गलत थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.