भीलवाड़ा. प्रदेश में टीचर की पिटाई से बच्चों को गंभीर चोट लगने के मामले बढ़ते जा रहे है। भीलवाड़ा में एक ऐसा ही मामला सामने आया। जिसमें 6th क्लास 11 साल के बच्चे युवराज को बेरहमी से पीटा। हाथ की कोहनी की हड्डी पर लगने से हाथ भी सीधा नहीं हो पा रहा है। पिटाई का कारण सिर्फ इतना था कि, बच्चा कविता नहीं सुना पाया। वहीं दूसरी ओर स्कूल पिटाई की बात से इंकार कर रहा है। मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 स्कूल का है। घटना 25 अगस्त की है। बच्चे की दादी ने प्रिंसिपल व क्लास टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। टीचर के डर से युवराज और उसकी बहन अब स्कूल में जाने से डर रहे है। घर जाकर बात करने पर पता चला कि बच्चे के पिता का निधन हो चुका है। उसके बाद मां भी छोड़कर चली गई। दोनों भाई-बहन अपनी दादी के पास रहते है। भीमगंज थाना इलाके के कलकीपुरा की रहने वाली 65 साल की बच्चों की दादी आशा सोनी ने कहा कि गरीब होने के कारण बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाते है। स्कूल में मैडम ऐसे मारती है कि मेरे पोते का हाथ टूट गया। 25 अगस्त को पोते को तैयार कर सुबह स्कूल भेजा था। पोता स्कूल से घर लौटा तो रोता हुआ मिला। उसने बताया कि उसे कविता याद नहीं थी। ऐसे में स्कूल की प्रिंसिपल ने बाल पकड़ कर पीटा। उसे जुकाम भी था। ऐसे में जब वह वह अपनी क्लास में बैठा था तो अचानक नाक आ गई। वह क्लास के बाहर नाक साफ करने गया। वापस लौटा तो क्लास टीचर आग बबूला हो गई और डंडे से हाथ पर जोर से मारा। कोहनी पर चोट लगने से सूजन आ गई। हाथ भी सही से सीधा और उपर नहीं हो रहा है। दादी ने कहा कि डॉक्टर से इलाज करवाया है। 15 दिन तक स्कूल नहीं जा सकता। स्कूल की प्रिंसिपल व क्लास टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है। दादी ने बताया कि डॉक्टरों ने युवराज को 15 दिन आराम करने के लिए कहा है। पोता-पोती के अलावा कोई सहारा नहीं है। दिनभर काम कर 200 रुपए कमाती हूं। इसी से मेरे बच्चों का पेट पालती हूं। युवराज 11 साल का है और उसकी छोटी बहन दिव्या 9 साल की है। युवराज के पिता सुनील सोनी की 4 अप्रैल 2021 को कोरोना से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद इन दोनों मासूम को मां भी छोड़कर पीहर चली गई। इसके बाद से दोनों अपनी दादी आशा सोनी के साथ किराए के घर पर रहते है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.