पटना. गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के साथ ही पटना सिटी के गंगा पथ पर पानी का बहाव शुरू हो गया है। स्थिति ऐसी बन गई है कि गंगा पथ वे गंगा नदी में विलीन हो गई है। जान जोखिम में डालकर यहां से छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजर रही है जो कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती है। शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री ने इन जगहों का भ्रमण किया था। मिली जानकारी के अनुसार गंगा में लगातार पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में पटना सिटी में गंगा नदी के किनारे बनाए गए गंगा पथ पर रविवार की सुबह से ही पानी का बहाव तेज हो गया है। अचानक सड़कों पर पानी आ जाने से महावीर घाट से कंगन घाट होते हुए दीदारगंज तक बनाई गई पथ किसी बड़े हादसे को खुलेआम दावत दे रही है। यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को पानी के बहाव के कारण रास्ता का सही से पता नहीं चल पा रहा है। इसके कारण कभी भी कोई बड़ी हादसा यहां हो सकती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष इसी तरह की स्थिति उत्पन्न होने के कारण एक वाहन गंगा नदी में गिर गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसी स्थिति में प्रशासन को यह चाहिए कि इस मार्ग को अविलंब बंद कर दिया जाए ताकि गाड़ियों का आवागमन नहीं हो सके। स्थानीय लोग भी बताते हैं कि जब तक मार्ग सही-सही नजर नहीं आती है तब तक गाड़ियों की परिचालन पर रोक लगनी चाहिए। इस बात को लेकर पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। शनिवार को आपदा प्रबंधन मंत्री ने इन जगहों का भ्रमण कर होने वाली परेशानियों से अधिकारियों से मंत्रणा की थी। इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.