फतेहाबाद. हरियाणा की भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले की जांच CBI को देने की तैयारी है। सीएम मनोहर लाल ने इसको लेकर रात को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की। अब गोवा सीएम ने कहा है कि जांच सीबीआई को देने में उनकी सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे मामले की जांच पुलिस से लेकर CBI को दी जा सकती है। हालांकि प्रमोद सावंत ने पूरे मामले की जांच में अपनी पुलिस की पीठ भी थपथपाई है। बता दें कि सोनाली के परिजनों ने शनिवार देर सायं सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात कर सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने का अनुरोध किया था। सीएम मनोहर लाल ने परिवार को आश्वासन दिया था कि वे इसको लेकर गोवा के सीएम से बात करेंगे। अब सामने आया है कि मनोहर लाल ने रात को ही इस बारे में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की है। सोनाली फोगाट की हत्या की CBI जांच करवाने की मसले पर रविवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बयान आया है। सावंत ने कहा कि हरियाणा सीएम ने देर रात उनसे बात करके मामले की दोबारा इन्वेस्टिगेशन कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा मामले की जांच सीबीआई को देने में गोवा सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। गोवा सीएम ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात करने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने उनको फोन किया है। इस बारे में डीजीपी और पुलिस स्टाफ से चर्चा करके अगर जरूरी हुआ तो सीबीआई इनक्वायरी करवाई जाएगी। इस मामले में बहुत गहराई से जांच की जा रही है। ड्रग पैडलर से लेकर होटल मालिक तक सभी की गिरफ्तारी की जा रही है। जो भी इस मामले में शामिल पाया गया, उन्हें सजा दिलाई जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.