अजमेर. खेलते-खेलते खेत में बने टैंक में गिरे 13 साल के बच्चे को बचाने में जान गंवाने वाले 4 जनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव नहीं उठाए है। ग्रामीण व गुर्जर समाज के लोग अपनी मांग पर प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस व प्रशासन की ओर से समझाइश के प्रयास किए गए लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अडे़ हैं। मामला नसीराबाद के निकट लवेरा गांव का है। देवसेना के जिलाध्यक्ष सावरलाल गुर्जर का आरोप है कि गैस प्लांट के कारण चारों मौतें हुई हैं। उन्होंने कहा- कुएं से टैंक में पानी भरते वक्त बच्चा सुरेन्द्र गिरा था। उसे बचाने के लिए लोग टैंक में उतरे थे। पास में ही गैस प्लांट है। इसकी जहरीली गैस के कारण यह मौत हुई। शव नहीं उठाए है। मुआवजा नहीं दिए जाने तक बॉडी नहीं उठाई जाएगी। लवेरा गांव निवासी 13 साल का सुरेंद्र गुर्जर अपने चाचा शिवराज (21) और महेंद्र (24) के साथ रविवार दोपहर 3 बजे खेत पर था। वह खेलते-खेलते खेत में बने एक टैंक में गिर गया। बच्चे की आवाज सुन शिवराज टैंक में कूद गया। शिवराज बाहर नहीं आया तो महेंद्र भी टैंक में उतर गया। दोनों की कोई हलचल नहीं हुई तो वहां मौजूद शैतान (32) और देवकरण (35) भी टैंक में उतरे। इस दौरान चारों की मौत हो गई। मासूम सुरेंद्र के साथ उसके बचाने के लिए उतरे शेरू व रतनलाल का अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.