जींद. हरियाणा के जींद में गांव मोरखी के पास रविवार रात को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव मोरखी निवासी दिलकुश और उसकी मौसी का लड़का अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। वही गांव का ही कुलदीप भी अपनी बाइक से आ रहा था। गांव के निकट ही गांगुली रोड पर दोनों बाइकों की आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दिलकुश व कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिलकुश के भाई की गंभीर अवस्था देख उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। काफी संख्या में मोरखी के ग्रामीण नागरिक अस्पताल में पहुंचे हुए हैं। मोरखी में भी दोनों युवकों की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.