ग्वालियर.ग्वालियर के हजीरा में थूकने की बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। थाने के बाहर भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई। पुलिस ने मामला शांत कराया। मारपीट में घायल अजीत को लेने दूसरे दिन पुलिस अस्पताल पहुंची तो परिजनों ने अभद्रता की। TI को गालियां देते हुए मारने दौड़े। अजीत तो स्ट्रेचर पर खड़े होकर TI मनीष धाकड़ पर हमला करने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मी ने एक युवक की कॉलर पकड़ी तो वह बोला- 500 रुपए की टी-शर्ट खरीदी है, फट गई तो तुझसे ही वसूलूंगा। मामला बिगड़ता देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। फिर हमलावर युवक और उसके रिश्तेदारों को पीटकर घसीटते हुए थाने ले गई। यह देख परिवारवाले पुलिस वाहन के सामने लेट गए।मामले में तीन FIR दर्ज की गई हैं। दो केस थूकने पर हुए विवाद के बाद क्रॉस रिपोर्ट को लेकर दर्ज हुए हैं। एक मामला पुलिस की तरफ से हमलावरों पर दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि पुलिस पर हमला करने वाला अजीत इलाके में रौब भी झाड़ता है। वह कई नेताओं से करीबी का दावा करता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.