भोपाल. भोपाल में JEE परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में एक स्टूडेंट की पिटाई का मामला सामने आया है। टीचर ने क्लास में गाली देने पर छात्र को मुक्के मारते हुए उसकी पिटाई कर दी। खास बात ये है कि जब इस बारे में छात्र के परिजनों को पता चला तो उन्होंने भी टीचर की कार्रवाई को सही ठहराया।16 सेकंड के वीडियो के एक हिस्से में टीचर अपने छात्र को मुक्के मारते हुए दिख रहा है। क्लास में मौजूद किसी स्टूडेंट ने इसका VIDEO बनाकर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद अकादमी के एक कर्मचारी ने घटना की पुष्टि की, साथ ही दोनों पक्षों में समझौता होने की जानकारी भी दी। ये घटना 19 अगस्त की है। शहर के एक इंस्टीट्यूट में JEE की क्लास चल रही थी। क्लास के दौरान दो स्टूडेंट्स के बीच अचानक विवाद हो गया, इसी बीच एक स्टूडेंट ने दूसरे को गाली दे दी। क्लास ले रहे टीचर इस बात से इतने नाराज हुए कि उन्होंने गाली देने वाले स्टूडेंट को कई घूंसे मारे। सूत्रों के मुताबिक छात्र की पिटाई का मामला सामने आने के बाद इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने संबंधित छात्र के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। साथ ही, स्टूडेंट के व्यवहार के बारे में भी बताया। इसके बाद स्टूडेंट और उसके परिजनों ने किसी भी फोरम पर घटना की शिकायत नहीं करने का फैसला लिया। अकादमी के डायरेक्टर ने बताया कि बच्चे क्लास में आपस में बात कर रहे थे। एक स्टूडेंट ने दूसरे स्टूडेंट को गाली दी। उस समय टीचर क्लास में मौजूद थे। बच्चे के पेरेंट्स से बात हुई है। उन्होंने किसी की कोई शिकायत नहीं की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.