जबलपुर. जबलपुर खजरी खिरिया बायपास के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूल बस अचानक ही पलट गई। घटना होते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि बस में 18 से 20 स्कूली छात्र बैठे हुए थे। हादसे में घायल हुए स्कूली बच्चों का निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है, जिन्हें की मामूली चोट आई है। जानकारी के मुताबिक वृंदावन नगर स्थित बैलेंसगी किड्स पब्लिक स्कूल की बस खजरी खिरिया तरफ से तकरीबन 18 से 20 स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी, तभी पिपरिया गांव के पास सड़क पर एक साइकिल सवार अचानक बस के आगे आ गया, जिसे देखते ही बस चालक ने ब्रेक लगाया पर तब तक बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही माडोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए बच्चों को निजी अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब भी स्कूल बस बाइपास से निकलती है तो उसकी गति तेज होती है। आज भी जो घटना हुई है वह बस चालक की लापरवाही से हुई है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.