Maharashtra Political Crisis News LIVE: शिंदे गुट की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इधर बॉम्‍बे HC में भी PIL दायर

 

शिवसेना (Shivsena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और बागी विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिसको जाना है उसे कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कभी हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है। राउत ने यह भी कहा कि जिन लोगों की आत्मा मर गई है। ऐसे लोगों से निष्ठा की अपेक्षा क्या करना। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के गुस्से को कोई रोक नहीं सकता। राउत ने कहा कि ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) के जरिए आप को वोट नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको जनता के बीच में ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को जो भी नोटिस दी गई है। वह पूरी तरह से कानून के मुताबिक है। बाप बदलने की भाषा हमारी नहीं है।

  • 11:27 AM,Jun 27 2022

    शिंदे गुट के खिलाफ HC में जनहित याचिका

    एकनाथ शिंदे और शिवसेना के अन्य बागी विधायकों के खिलाफ अपने आधिकारिक कर्तव्यों की 'उपेक्षा' करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। याचिका में उन्हें कार्यालय फिर से शुरू करने के निर्देश देने की मांग की गई है।

  • 11:26 AM,Jun 27 2022

    महाराष्ट्र बीजेपी में भी हलचल तेज

    सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे गुट की याचिका पर सुनवाई के बीच बीजेपी में भी हलचल तेज हो गई है। देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर बीजेपी नेता पहुंच रहे हैं। हालात पर मंथन के लिए बीजेपी विधायक आशीष शेलार भी फडणवीस के घर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी अब सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दावने के बयान से भी सियासी हलचल बढ़ी है। दानवे ने जालना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीजेपी अब दो-तीन दिन के लिए ही विपक्ष में है और अघाड़ी सरकार विकास कार्यों को तेजी से पूरा करे। इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे।

  • 11:04 AM,Jun 27 2022

    महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे सियासी दांवपेच(Maharashtra Political Crisis) के बीच एकनाथ शिंदे गुट का बयान सामने आया है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के समर्थक विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि बालासाहेब होते तो संजय राउत को पार्टी से निकाल देते। केसरकर ने कहा कि शिवसेना अपना प्रवक्ता बदले तभी कुछ बदलाव हो सकता है।

  • 10:20 AM,Jun 27 2022

    बागियों पर भड़के संजय राउत

    शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिसको जाना है उसे कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कभी हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है। राउत ने यह भी कहा कि जिन लोगों की आत्मा मर गई है। ऐसे लोगों से निष्ठा की अपेक्षा क्या करना। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता के गुस्से को कोई रोक नहीं सकता। राउत ने कहा कि ईडी और सीबीआई के जरिए आप को वोट नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको जनता के बीच में ही जाना होगा। उन्होंने कहा कि बागी विधायकों को जो भी नोटिस दी गई है। वह पूरी तरह से कानून के मुताबिक है। बाप बदलने की भाषा हमारी नहीं है।

  • 10:19 AM,Jun 27 2022

    बालासाहेब होते तो राउत को निकाल देते- केसरकर

    एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक विधायक दीपक केसरकर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि बालासाहेब होते तो संजय राउत को पार्टी से निकाल देते। केसरकर ने कहा कि शिवसेना अपना प्रवक्ता बदले तभी बदलाव होगा। इस दौरान केसरकर ने सवाल पूछा कि संजय राउत को मुर्दों का समर्थन क्यों चाहिए और हमारे घर और दफ्तर पर क्यों हमले हो रहे हैं। केसरकर ने कहा कि शिवसेना में बहुमत हमारे साथ है और हम भी उद्धव साहब को अपना नेता मानते हैं। शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इसके अलावा केसरकर ने राज ठाकरे की पार्टी में शिंदे गुट के विलय की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि हम एमएनएस में अपने गुट का विलय नहीं करेंगे।

  • 09:45 AM,Jun 27 2022

    एकनाथ शिंदे ने बुलाई विधायकों की बैठक

    गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी विधायक रुके हुए हैं। शिवसेना के बागी गुट के एकनाथ शिंदे ने होटल में सुबह 10 बजे विधायकों की एक बैठक बुलाई है। शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना के 40 विधायक और 12 निर्दलीय विधायक हैं। इन सबके बीच 16 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। जहां एक ओर शिंदे गुट कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिंदे ने राज ठाकरे से भी फोन पर बात की है।

  • 09:33 AM,Jun 27 2022

    महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके साथ 15 अन्य बागी विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष के भेजे गए अयोग्यता वाले नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई करने जा रहा है। याचिका में शिंदे की ओर से इस कार्रवाई को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार देने और इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ इसकी सुनवाई करने जा रही है।

  • 09:32 AM,Jun 27 2022

    महाराष्‍ट्र में राजनीत‍िक संकट (Maharashtra Political Crisis) गहरा गया है। राज्‍य की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Government) ने श‍िवसेना के बागियों से निपटने के लिए हर तरफ से मोर्चा खोल दिया है। वहीं श‍िवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र 'सामना' (Saamana) के जर‍िए बागी व‍िधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 'सामना' के सोमवार के एड‍िशन में कहा गया है क‍ि श‍िवसेना के बागी व‍िधायक 50-50 करोड़ रुपये में ब‍िके हैं। ये लोकतंत्र के ल‍िए कलंक है। इसके साथ ही बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला है।

  • 08:33 AM,Jun 27 2022

    हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं: रावसाहेब दानवे

    हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं। अपने कार्यकाल में जो करना है जल्दी करें। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के जालना में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया है। इससे महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने के संकेत मिल रहे हैं। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे।

  • 07:11 AM,Jun 27 2022

    अंतिम समय तक उद्धव को समर्थनः शरद पवार

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी का पूरा समर्थन सीएम उद्धव ठाकरे के साथ है। उन्होंने कहा, 'मैं कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा के नामांकन के लिए दिल्ली आया हूं। एकनाथ शिंदे और उनके साथ गुवाहाटी गए अन्य विधायकों ने एक नया गठबंधन बनाने के लिए कहा है, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस की नीति हमारे द्वारा बनाई गई गठबंधन सरकार का समर्थन करने के लिए स्पष्ट है।' पवार बोले 'महाराष्ट्र में एमवीए सरकार है और हम इसका समर्थन जारी रखना चाहते हैं। एकनाथ शिंदे और अन्य विधायक सरकार में एनसीपी के साथ थे। पिछले 2.5 वर्षों में उन्हें कोई समस्या नहीं हुई। आज ही क्यों हो रही है? यह सिर्फ एक बहाना है। हम अंतिम समय तक सीएम उद्धव ठाकरे का समर्थन करेंगे।'

  • 06:48 AM,Jun 27 2022

    बागी विधायक कब लौटेंगे पता नहीं, पर मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुंबई पुलिस को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शिवसेना के बागी विधायक असम के गुवाहाटी से मुंबई कब पहुंचेंगे, लेकिन हवाई अड्डों को अलर्ट करने सहित विभिन्न तैयारियां जारी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विधायकों ने 21 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी और पहले पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत और फिर असम चले गए थे। दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। अधिकारी ने कहा, '‘हमने हवाई अड्डों को अलर्ट कर दिया है और कर्मियों को तैनात कर दिया है। हमें नहीं पता कि ये विधायक कब यहां आएंगे। विधायकों ने वहां (गुवाहाटी) होटल प्रबंधन से अपने ठहरने की अवधि 28 जून तक बढ़ाने को कहा है।’

  • 05:32 AM,Jun 27 2022

    महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके साथ 15 अन्य बागी विधायकों को विधानसभा उपाध्यक्ष के भेजे गए अयोग्यता वाले नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई करने जा रहा है। याचिका में शिंदे की ओर से इस कार्रवाई को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार देने और इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ इसकी सुनवाई करने जा रही है। दोनों ही पार्टियों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील आमने-सामने होंगे। एकनाथ शिंदे की ओर से हरीश साल्वे पैरवी करेंगे तो शिवसेना की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को हायर किया गया है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से देवदत्त कामत पक्ष रखेंगे तो विधानसभा के डेप्युटी स्पीकर की तरफ से रवि शंकर जंध्याला केस लड़ेंगे।

  • 04:55 AM,Jun 27 2022

    ‘मुंबई आकर पाला बदल लेंगे कई बागी विधायक’

    शिवसेना में बगावत के कारण राज्य सरकार के सामने दिख रहे संकट के दौरान महा विकास आघाडी (एमवीए) की एकजुट रखने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने रविवार को दो बड़े ऐलान किए। पवार ने कहा कि गुवाहटी से मुंबई लौटते ही कई बागी शिवसेना विधायक अपना पाला बदल लेंगे और फ्लोर टेस्ट में उद्धव ठाकरे सरकार का साथ देंगे। उन्होंने दूसरा बड़ा ऐलान यह किया मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज या कल में शिंदे के साथ गुवाहटी में मौजूद शिवसेना के मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते हैं। उधर, खबर है कि एकनाथ शिंदे के बागी खेमे ने विधायकों की सदस्यता रद्द होने से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। इधर, शिवसेना की लीगल टीम ने रविवार को मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण विधानसभा उपाध्यक्ष को फैसले लेने का पूरा अधिकार है।

  • 04:03 AM,Jun 27 2022

    शिंदे के खेमे में शामिल हुए महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत

    महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के लिए संकट को और गहराते हुए, महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत रविवार को गुवाहाटी पहुंचे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि सामंत गुजरात के सूरत से गुवाहाटी पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि वह चार्टर्ड विमान से आये और तीन अन्य लोगों के साथ यहां गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे। सामंत का काफिला, असम पुलिस के साथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-37 के पास रैडिसन ब्लू होटल में प्रवेश करते देखा गया। अब तक, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संदीपन भुमरे और राज्य मंत्री शंबुराजे देसाई और अब्दुल सत्तार विद्रोही खेमे में शामिल हो चुके हैं।

  • 02:56 AM,Jun 27 2022

    एक ठाकरे की पार्टी में हुई सियासी बगावत का अंत क्या दूसरे ठाकरे की पार्टी में जाकर होगा? क्या शिवसेना के बागी विधायकों की सदस्यता बचाने के लिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों का गुट मनसे में मर्ज हो जाएगा? मुंबई के राजनीतिक की नब्ज पर नजर रखने वाले लोग इन सवालों के जवाब में संभावनाएं देख रहे हैं।एनबीटी को एक भरोसेमंद सूत्र ने बताया कि राज ठाकरे के एक करीबी नेता ने इस संबंध में चार बार फोन पर एकनाथ शिंदे से बात की है। खबर है कि इसी प्रस्ताव पर पिछले दिनों बडौदा में हुई 'गुप्त मीटिंग' में भी गुफ्तगू हुई है। सूत्र का यह भी कहना है कि शिंदे गुट के बागी विधायक इसके लिए तैयार हैं, क्योंकि इससे बागी विधायकों को ठाकरे का नाम और हिंदुत्व दोनों ही बातें सहज रूप से मिल रही हैं।

  • 02:41 AM,Jun 27 2022

    उद्धव की पत्नी ने संभाला मोर्चा

    तमाम उठापटक के बीच अब महाराष्ट्र की राजनीतिक लड़ाई में सीएम उद्ध ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मोर्चा संभाल लिया है। रश्मि ठाकरे ने खुद शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की पत्नियों को फोन घुमाया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर उनसे बात की है। रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को अपने पतियों से महाराष्ट्र संकट को लेकर बात करने के लिए राजी करने की कोशिश की।

  • 12:38 AM,Jun 27 2022

    शिवसेना में न तो घमासान थम रहा है न ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत के '40 विधायकों की लाश आएगी' वाले बयान पर एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर दिया जवाब, लिखा- हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और बाला साहेब की शिवसेना की रक्षा के लिए अगर हमारी मौत भी होती है तो वो बेहतर है। इसके अलावा शिंदे ने आश्चर्य जताया कि बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका मुंबई बम विस्फोट के दोषी दाऊद इब्राहिम और मुंबई के निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए जिम्मेदार लोगों से सीधा संबंध था। इसलिए हमने ऐसा कदम उठाया, मरना ही बेहतर है।एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाला ठाकरे की पार्टी दाऊद इब्राहिम के साथ सीधे संबंध रखने वाले लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है? दाऊद बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों की हत्या का जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस तरह के समर्थन के विरोध में उनके और अन्य विधायकों ने विद्रोह का झंडा उठाया है। उन्हें बाल ठाकरे की शिवसेना को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं है।

  • 11:24 PM,Jun 26 2022

    महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ के मद्देनजर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने केंद्र को खत लिखा है। गवर्नर ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

  • 10:11 PM,Jun 26 2022

    हमारी मौत भी होती है तो वह बेहतर है- एकनाथ शिंदे

    संजय राउत के '40 विधायकों की लाश आएगी' वाले बयान का शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर दिया जवाब, लिखा- हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और बाला साहेब की शिवसेना की रक्षा के लिए अगर हमारी मौत भी होती है तो वो बेहतर है। अगर ऐसा होता है तो हम इसे अपना भाग्य समझेंगे। शिंदे ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मुंबई बम धमाके में बेकसूर मुंबईकरों की जान लेनेवाले दाऊद से सीधे संबंध होनेवालों का हिंदुहृदयसम्राट वंदनीय बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना समर्थन कैसे कर सकती है …? इसका विरोध है, इसलिए हमने यह कदम उठाया है।'

  • 09:00 PM,Jun 26 2022

    शिंदे को 20 मई को सीएम बनने का प्रस्ताव दिया था- आदित्य ठाकरे का दावा

    महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को दावा किया कि उनके पिता और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे को 20 मई को मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया था। आदित्य ठाकरे ने कहा, 'उस वक्त शिंदे टालमटोल कर रहे थे। उन्होंने कोई समुचित जवाब नहीं दिया था। मैंने सुना था कि कुछ चल रहा है और ठीक एक माह बाद 20 जून को शिंदे और उनके समूह ने बगावत शुरू कर दी।'

  • 08:27 PM,Jun 26 2022

    'ढाई साल में हारे हुए कैंडिडेट के साथ सीएम ने नहीं की कोई बैठक'

    बागी विधायक भरतशेत गोगावले ने एक वीडियो में उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए। गोगावले ने कहा, 'सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले ढाई साल में उन शिवसेना विधायकों के साथ कोई बैठक नहीं की जो 2019 का विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके विपरीत डेप्युटी सीएम (अजित पवार) ने हारे हुए एनसीपी उम्मीदवारों को फंड दिया।' गोगावले का यह वीडियो एकनाथ शिंदे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया।

  • 08:01 PM,Jun 26 2022

    सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र संकट, कल होगी सुनवाई

    बागी शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी परदीवाला की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। शिंदे खेमे ने अजय चौधरी की शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को भी खारिज करने को भी चुनौती दी। अपनी याचिका में शिंदे गुट ने कहा कि जब तक डेप्युटी स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक कोर्ट उन्हें अयोग्यता याचिका पर कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दें। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।

  • 07:31 PM,Jun 26 2022

    शिंदे गुट में शामिल हुए मंत्री उदय सामंत

    महाराष्ट्र सरकार के उच्च शिक्षा और तकनीकी मंत्री उदय सामंत एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। वह गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल पहुंच गए हैं जहां शिंदे गुट के बाकी नेता मौजूद हैं। एकनाथ शिंदे के साथ उनकी तस्वीर सामने आई है। उदय सामंत आदित्य ठाकरे के करीबी बताए जाते हैं।

  • 06:45 PM,Jun 26 2022

    एकनाथ शिंदे के बेटे के कार्यालय पर हमले के आरोप में 6 शिवसैनिक गिरफ्तार

    शिवसेना के छह कार्यकर्ताओं को कल्याण से लोकसभा सांसद और बागी विधायक एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के कार्यालय पर पथराव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि आठ से 10 लोगों की भीड़ ने शनिवार को सांसद के उल्हासनगर स्थित कार्यालय पर हमला कर दिया था। उल्हासनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना के शाखा प्रमुखों सुरेश पाटिल, नितिन बोथ, उमेश पवार, संतोष कानसे और लतेश पाटिल तथा पार्टी की युवा इकाई युवा सेना के पदाधिकारी बाला बागुरे को भारतीय दंड संहिता, महाराष्ट्र पुलिस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |